Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

बाबूजी,आप ही बताओ

बाबूजी,आप ही बताओ, दो बच्चो का ये अधपकी आयु वाला धवलवर्णी केश सँजोये बाप, विपदा की महादशा में आज भी आपकी छाया के आश्रय तले ही सुकून क्यो पता है ? आज भी जब तनाव ,चिंता,अवसाद की उत्तुंग तरंगे मुझे अपने आग़ोश में लेने के लिये पूर्ण संवेग से झपटती है तो पत्नी,बच्चो की मोटरबोट,दोस्तो के स्टीमर को छोड़ आपकी छोटी सी कश्ती में बैठ कर ही पार होने के प्रति मन इतना आश्वस्त क्यो रहता है ? ये केवल क्रोमोजोम का लोचा तो नही लगता ? मुझे तो ये आपके अवर्णनीय , अकथनीय प्रेम की चुम्बकीय शक्ति  का एक अंश मात्र जान पड़ता है । आज भी जब आपकी आवाज सुनता हूँ ..."कैसे हो बेटा "," ओर क्या एसपी साहब ", " चिंता मत करो पंडित " , तो सकारात्मक ऊर्जा का ओरा बन जाता हैं । चिंता चुटकियों में वाष्पीकृत हो जाती है क्योकि मै जानता हूँ आपने जब एक बार कोई समस्या को जान लिया तो आप ईश वंदना से विपत्तिनाश बीजक लेकर ही मानेंगे। कार्य कर ऊर्जित होने की कला,मन के विपरित विचारो को भी सम्मान देने के आपके तरीके,विवाद का मौन रह कर प्रतिकार करने की आपकी सिध्दि को आज तक आत्मसात करने की चेष्ठा कर रहा हूँ । आपके...

जीवन मे इमरजेंसी सेफ्टी वाल्व पर दृढ़ता से भरोसा रखना नितांत आवश्यक है .

जीवन मे इमरजेंसी सेफ्टी वाल्व पर दृढ़ता से भरोसा रखना नितांत आवश्यक है ... विगत दिनों भोपाल में एक ट्रेनिंग के दौरान उत्तरप्रदेश के एक अनुभवी ,विद्वान एवं व्यवसायिक रूप से दक्ष पुलिस अधिकारी से साक्षात्कार का सुयोग मिला , इस दौरान प्रशिक्षण के दूसरे दिन अचानक से उन्हें ख़बर मिली कि उनके एक प्रिय कनिष्ठ समकक्ष पुलिस अधिकारी ने दुर्भाग्यपूर्ण रूप से स्वयं को समयपूर्व काल के हवाले कर दिया है ,उस पूरे दिन वो स्वाभाविक रूप से उद्विग्न रहे औऱ रात में उन्होंने अपनी संवेदनाओ को एक अ त्यंत मार्मिक पोस्ट के माध्यम से अभिव्यक्त किया । इस वाकये को गुजरे लगभग 2 सप्ताह ही हुए थे,कि एक अन्य प्रसिद्ध व्यक्ति के द्वारा अप्राकृतिक रूप से जीवन त्याग कर मृत्युआलिंगन का समाचार पढ़ने को मिला । समाज के दो लब्धप्रतिष्ठित व्यक्तियों का यू अंतिम रास्ते का चयन करना व्यथित तो करता ही है सामाजिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह भी लगाता है । मेरे उन मित्र की पोस्ट के कुछ अंश शेयर कर रहा हूँ .... सर्वप्रथम उन्होंने अपने मित्र के चरित्र के संबंध में लिखा है .....(संबंधित अधिकारी का नाम)..........का नाम लेते ही ऊर्जा, उत्साह और...